Friday, December 3, 2010
पैसा जो हमारा है
स्विस बैंक के एक जिम्मेवार अधिकारी के मुताबिक भारत के नेताओं का २८० लाख करोड़ रुपया स्विस बैंक में जमा है . और अगार इतना रुपया हमारे देश में वापस आ जाये तो हमारे देश में क्रांतिकारी परिवर्तन हो सकते है जैसे इतने रुपयों से देश का बजट ३० वर्षो तक बिना किसी अतिरिक्त कर के पारित होगा ६० करोड़ भारतियों का नौकरी मिल सकती है ,सभी गावों से दिल्ली तक ४ लें सड़क का निर्माण हो जायेगा ५०० सामाजिक प्रतिष्ठानों को हमेशा निशुल्क बिजली आपूर्ति की जा सकती है , और हर भारत वासी को ६० वर्षों तक २००० रूपये प्रति माह बांटा जा सकता है ! सोचिये हमारे अमीर भ्रष्ट नेताओं ने देश का कितना पैसा देश के बाहर ब्लाक कर रखा है .... आओ हम सब मिलकर विचार करे यह पैसा जो हमारा है हमारे देश को वापिस कैसे मिल सकता है ....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment