Monday, July 7, 2014

बज़ट : एक सामान्य जानकारी


दुनिया भर के देशो में वार्षिक लेन-देन के लिए
प्रयोग किया जाने वाला शब्द ‘ बजट ‘
काफी प्रचलित एवं लोकप्रिय है | बजट शब्द
की उत्पत्ति की कहानी भी काफी रोचक
है | ‘बजट’ शब्द कि उत्पत्ति फ्रैंच भाषा के
शब्द बूजट से हुयी है जिसका अर्थ होता है ‘
चमड़े का थैला ‘ या ‘ झोला ‘ । सन १७३३ में
ब्रिटेन के तत्कालीन वित्त मंत्री सर राबर्ट
बालपोल ने संसद के समक्ष वित्तीय
प्रस्तावो को प्रस्तुत करने के लिए मेज पर रखे
थैले में से जब अपने व्यक्तव्य
कि प्रति निकाली, उस समय सदस्यो ने
खिल्ली उड़ाते हुए कहा था कि ‘ अब वित्त
मंत्री ने अपना ‘ बजट ‘ चमड़े
का थैला खोला है ‘ । तभी से विश्व भर के
देशो में वार्षिक लेन-देन के लिए ‘ बजट ‘ शब्द
का प्रयोग होने लगा है |