Sunday, September 19, 2010

मऊरानीपुर जल विहार महोत्सव २०१०

                    जल विहार महोत्सव २०१०
                            *****************************************

जल विहार मऊरानीपुर की ऐतिहासिक परंपरा है ! भाद्रपद माह  की द्वादस  तिथी को भगवान अपने श्री मंदिर से  ना केवल सुखनई  के जल में विहार करने वरन भक्तों को दर्शन देने के लिए बाहर निकलते हैं ! ऐसा प्रसिद्द है कि जब भगवान मूर्ति स्वरुप में  एक बार मंदिर में प्रतिष्ठित हो जाते  है तो फिर बाहर नहीं निकलते हैं ! किन्तु लोक कल्याण के लिए अपने हर  खास और आम भक्त को दर्श-पर्श देने भगवान इस नगर में ना केवल अपने श्री मंदिर से बाहर निकलते हैं बल्कि सुखनई के जल में विहार कर भक्तों के दरवाजे दरवाजे जाकर उनकी कुशल क्षेम भी लेते हैं ! मऊरानीपुर में जल विहार का विशेष महत्व इसलिए भी है कि जब ब्रिटिश काल में इस परम्परा को रोकने की धर्म विरोधी कोशिश की  गयी तो नगर के प्रातः स्मरणीय  गूदर बादशाह जी भगवान की  अगवाई में अंग्रेजी आदेश की  अवहेलना कर परम्परा को जारी  रखा गया  इसलिए आज भी जलविहार के प्रथम दिन भगवान गूदर बादशाह जी महाराज का विमान शोभायात्रा की अगुवाई  करता है  !जल विहार के लिए भगवान गूदर बादशाह जी महाराज के अतिरिक्त भगवान  धनुषधारी जी महाराज , रामलला भगवान जानकी जी और लखन लाल जी सहित अनेकानेक विमानों में शोभायमान होकर पवित्र सुख नई के जल में विहार कर नगर भ्रमण कर वापिस अपने मंदिरों में आते हैं .

1 comment:

  1. मऊरानीपुर के जल विहार उत्सव की जानकारी अच्छी लगी.

    ReplyDelete